थोड़ी देर में वाराणसी से इंदौर रवाना होगी काशी महाकाल एक्सप्रेस, यह है ट्रेन का नियमित शेड्यूल

कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस थोड़ी देर में वाराणसी से इंदौर के लिए पहली वाणिज्यिक यात्रा पर रवाना होगी। ट्रेन वाराणसी से उज्जैन होते हुए इंदौर जाएगी। गौरतलब है कि 16 फरवरी को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने वाराणसी से रवाना किया था। आज यह ट्रेन सुल्तानपुर, लखनऊ रूट से होकर जाएगी।


यह है ट्रेन का शेड्यूल


ट्रेन संख्या 82401






















































ठहरावआगमनप्रस्थान
वाराणसी--14.45
सुल्तानपुर16.3816.40
लखनऊ19.0519.15
कानपुर सेंट्रल20.5020.55
झांसी01.3201.37
बीना03.2003.22
संत हिरदाराम नगर05.2505.30
उज्जैन08.0008.10
इंदौर जंक्शन09.40