लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के तार गोरखपुर व आसपास के जिलों में भी तलाशे जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था, जिससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
गोरखपुर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर लखनऊ को भेज दी है। हालांकि तीन शूटरों पर संदेह है जिसकी तलाश में लखनऊ के कहने पर गोरखपुर और बस्ती पुलिस भी लगाई गई है।
पुश्तैनी संपत्ति से बेदखल थे रणजीत बच्चन