विवाहिता की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने के आरोपित पति को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की रात को पुलिस ने महिला के शव को मायके वालों की शिकायत पर जलती चिता से निकलवाया था।
अलीगढ़ के टप्पल थाने के गांव स्यारौल निवासी यशपाल सिंह ने मंगलवार की रात को पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन अनीता की हत्या कर दी गई है। साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने रात शव को जलती चिता से निकाल लिया था। यशपाल का कहना था कि अनीता के पति कैलाश, ससुर बनफूल, सास शकुंतला, देवर सर्वेश, देवरानी राधा, एक अन्य महिला मित्र रेनू ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोप था कि कैलाश के एक महिला से अवैध संबंध थे। अनीता लगातार विरोध कर रही थी। इसको लेकर कैलाश अनीता के साथ मारपीट होती रहती थी। पिछले साल दो अक्टूबर को ऐसी ही मामले में अनीता ने मुकदमा भी कराया था। उसके बाद अनीता की साजिशन हत्या कर दी। सीओ छाता जगदीश कालीरमन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपित पति कैलाश का गिरफ्तार कर लिया। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।