परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का एकीकृत प्रशिक्षण शुरू

चौमुंहा स्थित सीएसआरवी विद्या आश्रम पर सोमवार से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का एकीकृत सेवारत शिक्षक-प्रशिक्षण शुरू हो गया। शुभारंभ डायट प्राचार्य महेंद्र सिंह यादव एवं सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


चौमुंहा ब्लाक के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए ब्लॉक के 547 शिक्षकों के 150-150 के चार बैच बनाए गए हैं। आज प्रथम बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। देश के कुल 90 लाख शिक्षकों को तीन चरणों में प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण में कक्षा एक से 8 तक के 40 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा में सीखने के प्रतिफलों की उपलब्धि को सुनिश्चित करना है। प्राचार्य डायट ने कहा कि इसके माध्यम से शिक्षकों को तकनीकी रूप से अपडेट करना है। जनार्दन शर्मा ने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री एवं ब्लाक अध्यक्ष ठा. लक्ष्मी नारायण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ठा. रोहिताश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष ठा. यशवीर सिंह, सीएसआरवी विद्या आश्रम के एमडी डॉ. गिर्राज सिंह, मंजू राजपूत, नागेंद्र सिंह ,शैलेंद्र कुमार, वर्षा जांगिड, काजल वार्ष्णेय, प्रहलाद, राकेश, अशोक सोलंकी आदि उपस्थिति थे।
प्रशिक्षण राजकुमार सिंह, राजीव तेहरिया, सुदर्शन अग्रवाल, तनुजा अग्रवाल, विनय गौतम एवं सुरेश कुमार प्रदान कर रहे हैं। प्रशिक्षण डायट मेंटॉर रमेश सिंह की देखरेख में किया जा रहा है। संचालन हरिओम शर्मा ने किया। बीईओ निशेष जार ने आभार व्यक्त किया।