शेरगढ़ के गांव गांगरौली में खड़ंजे की नाली को लेकर पड़ोसी आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और छतों से जमकर पथराव किया गया। दोनों तरफ से तीन महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना शेरगढ़ के गांव गांगरौली में मोहन सिंह और छत्रपाल दोनों पड़ोसी हैं। खड़ंजे की नाली के निर्माण को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करने के साथ ही छतों से जमकर पथराव भी किया। जिसमें एक पक्ष से मोहन सिंह, भाई राधे, प्रीतम और उनकी पत्नी वीरवति जबकि दूसरे पक्ष से छत्रपाल, भाई रामवकील, श्याम, भतीजा हरिकृष्ण, बेटा राहुल, बेटी पूनम और छोटे भाई की पत्नी कमलेश घायल हो गईं।
सूचना पर पहुंची शेरगढ़ पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मोहन सिंह पक्ष के चार और छत्रपाल पक्ष के सात लोग घायल हुए हैं। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।