मुंह दबाकर की गई पत्नी की हत्या

मथुरा)सुरीर: अपनी पत्नी की हत्या के बाद लापता हुआ पति का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है। आरोपित की तलाश में पुलिस ने जंगल में कांबिग की और गोताखोरों की मदद से नाले में भी उसकी तलाश कराई गई। बुधवार को महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई। मुंह दबाकर महिला की हत्या की गई थी।


सुरीर कोतवाली के गांव इरौली जुन्नारदार निवासी संतोष की पत्नी प्रियंका का शव मंगलवार को सुल्तानपुर के जंगल में एक सरसों के खेत में पड़ा मिला था। पास में ही संतोष की मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी। संतोष अपनी पत्नी प्रियंका उर्फ भूरी (25) को लेकर सोमवार को मोटरसाइकिल से लेकर अपनी बहन सुहानी से मिलने को गांव काजरौठ को निकला था। दूसरे दिन मंगलवार को प्रियंका का शव मिला गया, लेकिन संतोष का अभी तक पता नहीं चला है। संतोष के खिलाफ प्रियंका के पिता अनिल ने अपनी बेटी की हत्या किए जाने की नामजद रिपोर्ट कराई है। पुलिस को भी शक है कि संतोष ने ही उसकी हत्या की है। क्योंकि उसने अपनी बहन से कॉल करके कहा था कि उसकी पत्नी की दुर्घटना में मौत हो गई, वह भी मरने के लिए जा रहा है। पुलिस ने इसी आशंका कि कहीं संतोष ने भी खुदकशी तो नहीं कर ली। मीरपुर नाले में गोताखोरों भी उतारे गए। युवक का कोई पता नहीं चल रहा है। इंस्पेक्टर सुरीर रामपाल सिंह ने बतायाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत दम घुटने से आई है। इससे लगता है कि महिला का मुंह दबा कर हत्या की गई। पाजामी से शव को खींच कर नाले में डालने की कोशिश की है, लेकिन नहीं खींच पाने के कारण वह शव को वहीं डालकर भाग गया। पुलिस को सरसों के खेत में शव को घसीटने के भी निशान मिले थे।