भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 23 दिसंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम बूथों स्तर पर संचालित हुआ। अभियान के दौरान 20 हजार नए मतदाताओं का नाम शामिल हुआ तो 12 हजार मतदाताओं का नाम खारिज हुआ। अभियान समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने आयोग को सूचना देने के साथ ही मतदाता सूची प्रकाशन की कवायद शुरू कर दी है।एक जनवरी वर्ष 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के साथ सूची का सत्यापन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 23 दिसंबर से बूथों पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित हुआ। अभियान के दौरान फॉर्म छह की मदद से 25,961 लोगों ने ऑफलाइन तो 871 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।
आवेदन की जांच के बाद 20,108 नए मतदाता बने तो 12,963 मतदाताओं का नाम खारिज हुआ। अभियान के दौरान 371 लोगों के नाम संशोधन तथा 315 मतदाताओं के निवास स्थान में परिवर्तन आवेदन को जांच के बाद मंजूरी दी गई।
अभियान समाप्त होने के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने आयोग को रिपोर्ट प्रेषित करते हुए मतदाता सूची प्रकाशन की कोशिश शुरू कर दी है। एडीएम ने बताया कि अभियान में तिलोई विधानसभा क्षेत्र में 3,741, जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में 6,208, गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में 5,016 व अमेठी विधानसभा क्षेत्र में 5,143 नए मतदाताओं का नाम शामिल हुआ है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बढ़े 20 हजार मतदाता