सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आजकल को लेकर खूब चर्चा हो रही है। बीते एक साल से सुर्खियों में रही ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। 16 जनवरी को रिलीज हुआ फिल्म के ट्रेलर पर को अबतक यूट्यूब पर 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। हालांकि कई लोगों को सारा और कार्तिक की जोड़ी में मजा नहीं आया। लेकिन इन दोनों की केमिस्ट्री सैफ अली खान को कैसी लगी, हाल ही में उन्होंने बताया।
लव आजकल में सारा-कार्तिक की जोड़ी पर बोले सैफ अली खान