बिग बॉस 13 के फिनाले को अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में घर का हर कंटेस्टेंट शो जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा है। अंतिम समय में घर में बने कई रिश्ते भी बिखर रहे हैं। लेकिन इनमें आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का रिश्ता अब भी सुरक्षित है। बीते एक ऐपिसोड में हिमांशी बेहोश हो गई थीं, तब आसिम ने उनकी काफी केयर की थी।
क्या हिमांशी खुराना ने किया था बेहोश होने का ड्रामा