फर्जी आईडी व सॉफ्टवेयर की मदद से तत्काल ट्रेन ई-टिकट बनाने वाले गिरोह का सरगना हामिद अशरफ नहीं, शमशेर आलम निकला। ये एक ही टाइम में सैकड़ों ई-टिकट बना लेता था और जरूरतमंदों को दो से तीन गुना अधिक कीमत पर बेचता था।
वह किसी समय नेपाल के काठमांडू में बैठे ई-टिकट के गोरखधंधे के मास्टर माइंड हामिद का करीबी हुआ करता था। जानिए, कौन है शमशेर आलम? जो ई-टिकट में हामिद का 'गुरु', पलभर में बनाता था सैकड़ों ई-टिकट, चौंकाने वाले खुलासे
कौन है शमशेर आलम? जो फर्जी ई-टिकट बनाने में हामिद का 'गुरु', एसपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे