हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, ओडिशा के दो लोगों की मौत

मथुरा में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रविवार की सुबह एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। मरने वाले साले-बहनोई बताए गए हैं। मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले दोनों लोग गुरुग्राम में नौकरी करते थे। वे अपने परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन दर्शन करने आ रहे थे।


ओडिशा के कस्बा मुलासाई निवासी पदमाचरन उर्फ सुशांत (35) पुत्र गौरव हरि सेनापति गुरुग्राम में कटारिया एस्टेट (हीरानगर) में पांच साल से नौकरी कर रहे थे। वे अपने साले और परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन घूमने के लिए रविवार सुबह 4:30 बजे निकले थे। जब वे आगरा-दिल्ली हाईवे पर दौताना फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी कार ट्रक से टकरा गई। 

सुशांत और चंदन की हुई मौत

हादसे में कार सवार बहनोई सुशांत और साला चंदन (23) की मौत हो गई, जबकि सुशांत की पत्नी अर्पणा सेनापति, बेटी अनुष्का (3), चचेरी बहन प्रज्ञा, ममेरी बहन लोपा और चालक अमित कुमार सिंह निवासी गौरीगंज, सुल्तानपुर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची छाता पुलिस ने कार को काटकर शवों को निकाला।