आगरा से दिल्ली जा रही गतिमान एक्सप्रेस से सोमवार की शाम वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन के निकट एक सांड़ टकरा गया। इससे इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद इंजन का पावर भी फेल हो गया। घटना के चलते ट्रेन दो घंटे तक वृंदावन रोड स्टेशन पर खड़ी रही।
आगरा से दिल्ली के लिए 12049 गतिमान एक्सप्रेस जा रही थी। शाम 6.34 बजे वृंदावन रेलवे स्टेशन के निकट रेल लाइन पर विचरण कर रहा सांड़ इसकी चपेट में आ गया। इससे कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। चालक दल के सदस्यों ने कैटल गार्ड को सही किया और पूरी ट्रेन को चेक कर चलाने की कोशिश की, तभी इसके इंजन का पावर फेल हो गया। आनन फानन में मथुरा से इंजन मंगाया गया और शंटिंग कर ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया गया।