डिफेंस एक्सपो: इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम पर रहेगी अधिकारियों की नजर

डिफेंस एक्सपो में इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम पर अधिकारियों की नजर रहेगी। इसी तरह मिसाइल लेकर उड़ान भरने वाला ड्रोन हेरॉन टीपी भी आकर्षण का केंद्र होगा। इसमें वायुसेना निवेश भी कर रही है। एक्सपो में आ रही ऐसी ही उन्नत तकनीकियों की बारीकियां परखी जाएंगी। डिफेंस एक्सपो में अमेरिका, ब्रिटेन, यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इटली, इजराइल समेत 60 से अधिक देशों की रक्षा निर्माण क्षेत्र से जुड़ी डेढ़ सौ कंपनियां शामिल हो रही हैं।


ये कंपनियां अपने उत्पादों को लेकर आ रही हैं। इसी क्रम में इजराइल एरोस्पेस इंडस्ट्री की ओर से मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (एमआरएसएएम) को लाया जा रहा है। यह बेहद पुख्ता व मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है। इसकेअतिरिक्त लड़ाकू व खतरनाक ड्रोन सिस्टम ‘हेरॉन टीपी’ भी लाया जा रहा है।

खास बात यह है कि मिसाइल को लेकर उड़ान भरने वाले इस ड्रोन सिस्टम में इंडियन एयरफोर्स निवेश भी कर रही है। चार सौ मिलियन की लागत से दस ड्रोन खरीदने की तैयारी है। इसी क्रम में बोइंग की ओर से चिनूक का मॉडल लगाया जाएगा। यह हेलीकॉप्टर 1965 में वियतनाम युद्घ के दौरान पहली बार इस्तेमाल किया गया था। ऐसे ही फाइटर जेट एफ-21, एफ-18, सुपरहॉर्नेट, केसी-46 टैंकर, अपाचे के मॉडल भी लगाए जाएंगे।