चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को भाजपा और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों से चुनावी बांड मिलने की जानकारी दी है। चुनावी बांड दाखिल करने की विस्तृत रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में मिली है। चुनाव आयोग ने बुधवार को हलफनामा दायर करके सर्वोच्च अदालत को बताया कि पिछले साल 12 अप्रैल को दिए उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार ही राजनीतिक दलों ने उन्हें मिले चुनावी बांडों का ब्योरा सीलबंद लिफाफों में सौंपा है।
आयोग ने हलफनामे में कहा कि राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय राष्ट्रीय दलों और राज्यों के दलों से लेकर गैर पंजीकृत राजनीतिक दलों समेत कुल 105 दलों ने भी उन्हें मिले चुनावी चंदे वाले चुनावी बांडों का ब्योरा दिया है। चुनाव आयोग ने चुनावी चंदे के इन बांडों का ब्योरा सुप्रीम कोर्ट को एक एनजीओ की याचिका के जवाब में दिया है। याचिकाकर्ताओं ने केंद्र सरकार की चुनावी बांड परियोजना, 2018 को बंद करने की अपील की थी